नई दिल्ली, 20 नवंबर, (वीएनआई) संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन पर रिपोर्ट पेश करेंगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच अभी भी पेंच फंसा हुआ है, वहीं महाराष्ट्र में किसी भी दल द्वारा सरकार न बना पाने की स्थिति में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा की थी, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी से वहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। तो वहीं आज कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की मीटिंग होने वाली है, जो कि मंगलवार को टाल दी गई थी।
शिवसेना के संजय राउत ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कि भाजपा ने हमें धोखा दिया है, उन्होंने कहा कि ये पक्का है कि शिवसेना ही राज्य में सरकार बनाएगी। उन्होंने शरद पवार को लेकर कहा कि शरद पवार को समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा। मुझे शरद पवार पर कोई शक नहीं है, दिसंबर के पहले हफ्ते में हम सरकार बनाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!