पणजी, 30 जनवरी, (वीएनआई) गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वो उनके साथ हुई मुलाकात से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।
मनोहर पर्रिकर ने चिट्ठी में लिखा, मुझे ऐसा लग रहा है कि आपने इस मुलाकात का फायदा अपने राजनीतिक फायदे के लिए उठाया है। आपने मेरे साथ सिर्फ 5 मिनट बिताए। इसमें आपने राफेल को लेकर कुछ नहीं कहा। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को राहुल गांधी ने गोवा के विधानसभा परिसर में पर्रिकर के चैंबर में मुलाकात की थी। पर्रिकर इस समय कैंसर से जुझ रहे हैं और लंबे समय से बीमार हैं। राहुल की इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात के तौर पर देखा गया था। लेकिन मंगलवार शाम को राहुल गांधी ने केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राफेल को लेकर बयान दिया। जिसको लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!