नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज लंबी बीमारी के बाद 84 वर्ष कि आयु में निधन हो गया।
प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टरों को प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा।
एक जानकरी के अनुसार वह दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती थे, उनके फेफड़ों में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक की स्थिति पैदा हो गई थी। प्रणब मुखर्जी की इस महीने ब्रेन सर्जरी हुई थी।
गौरतलब है भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुआ था। वह लंबे वक्त तक कांग्रेस से जुड़े रहे, वह वित्त मंत्री और विदेश मंत्री के पद पर भी काबिज रह चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!