नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता दे दी।
लोकसभा सचिवालय ने आधिकारिक तौर पर आज जारी एक अधिसूचना में, लोकसभा में विपक्ष का नेता घोषित किया गया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता व रायबरेली से सांसद राहुल गांधी को अधिनियम, 1977 में विपक्ष के नेताओं के वेतन और भत्ते की धारा 2 के तहत विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस फैसले की जानकारी लोकसभा सचिवालय को दी, जिसके बाद सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर सदन के इस निर्णय को सार्वजनिक किया।
No comments found. Be a first comment here!