सीएम योगी ने सरकार बनाने के नौ दिन बाद किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल- 84 आईएएस और अनेक आई पी एस बदले

By Shobhna Jain | Posted on 27th Apr 2017 | राजनीति
altimg
लखनऊ,27 अप्रैल (वी एन आई) योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्तारूष होने के नौ दिन बाद यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बड़े पैमाने पर आईएएस और आई पी एसअफसर बदल दिए हैं. सहारनपुर के एस एस पी लव कुमार को नोएडा भेजा गया है. इन्हीं के घर पर पिछले हफ्ते बीजेपी के कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया था. लव कुमार की जगह सुभाष चंद्र दुबे को सहारनपुर भेजा गया है. गाज़ियाबाद के दीपक कुमार लखनऊ के एस एस पी बनाए गए हैं. लखनऊ की एस एस पी मंजिल सैनी को पी ए सी में गौतम बुद्ध नगर भेजा गया है. ८४ आईएएसअफसरों का तबादला किया गया है, जिनमें 28 ज़िलों के कलेक्टर बदले गए हैं. नोएडा के कलेक्टर एनपी सिंह को सहारनपुर भेजा गया है. गाज़ियाबाद की कलेक्टर निधि केसरवानी का भी तबादला कर दिया गया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, निर्यात प्रोत्साहन विभाग रजनीश गुप्ता को वर्तमान पद के साथ निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव, राजस्व, सहकारिता विभाग, राहत आयुक्त एवं चकबंदी आयुक्त तथा निबंधक सहकारी समितियां अरविंद कुमार को प्रमुख सचिव, सहकारी विभाग एवं निबंधक सहकारी समितियां पद से अवमुक्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव, सचिव राज्य संपत्ति, नागरिक उड्डयन एवं संस्कृति विभाग, आबकारी आयुक्त एवं निदेशक संस्कृति मृत्युंजय कुमार नारायण को सचिव, संस्कृति विभाग, आबकारी आयुक्त एवं निदेशक संस्कृति पद से अवमुक्त किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व विभाग में विशेष सचिव कर्ण सिंह चौहान को झांसी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. सेल्वा कुमारी जे को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है. वह अब तक फतेहपुर की जिलाधिकारी थीं. अपर आयुक्त, ग्राम्य विकास मदनपाल को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा जा रहा है. मैनपुरी के जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह की जिम्मेदारी भी बदल दी गई है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 6th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

POSTERS AND HINDI FILMS
Posted on 16th Jun 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india