नई दिल्ली, 12 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कि देश में फैली दूसरी लहर के बीच राजधानी दिल्ली में इसके खिलाफ जारी वैक्सीन अभियान गहराते संकट पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केंद्र ने दिल्ली में कोवैक्सीन की सप्लाई रोकी।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बताया कि भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की सप्लाई से इनकार कर दिया है, जिससे कि हमें दिल्ली के अंदर कोवैक्सीन के सेंटरों को बंद करना पड़ रहा है। सिसोदिया ने बताया कि हमारे पास वैक्सीन का जो रिजर्व स्टॉक है, वो भी खत्म हो गया है, इस वजह से दिल्ली के 17 स्कूलों में कोवैक्सीन के 100 से ज्यादा सेंटर बंद करने पड़े हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कोविशील्ड के सेंटर अभी खुले रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हमने एसआईआई और भारत बायोटेक से 1.34 करोड़ वैक्सीन की डोज मांगी थी, जिसमें से 67 लाख कोवैक्सीन और 67 लाख ही कोविशील्ड की डोज शामिल हैं। उन्होंने बताया भारत बायोटेक को लिखी गई चिट्ठी के जवाब में हमें साफ-साफ कह दिया गया है कि हमें और कोवैक्सीन नहीं दी जा सकती। कंपनी ने बताया है कि हम केंद्र के निर्देश पर ही वैक्सीन दे रहे हैं। उन्होंने आगे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर देश के बाहर 6-7 करोड़ वैक्सीन अगर सप्लाई नहीं की गई होती तो देश में वैक्सीन की किल्लत नहीं होती।