नई दिल्ली, 28 अगस्त, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बढ़ती महंगाई से लोगो को एक बड़ी राहत देते हुए घरेलू सिलेंडर 200 रुपये सस्ता कर दिया है। इस कटौती का लाभ सभी को दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरकार की तरफ से घोषणा करते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है। यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है। उन्होंने आगे ने कहा कि, घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। जिसका लाभ सभी को मिलेगा। वहीं, 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। लेकिन इसमें कमी का उन्हें भी फायदा होगा दर, इसका मतलब है कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के लाभार्थियों के लिए दर में कमी 400 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।
गौरतलब है इस साल 1 मार्च से एलपीजी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्राम वाले की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई थी। वहीं दिल्ली में 1,103 रुपये, कोलकाता में 1,129 रुपये, मुंबई 1,102.50 रुपये और चेन्नई में 1,118.50 रुपये कीमत पर सिलेंडर मिल रहा था।
No comments found. Be a first comment here!