रायपुर, 17 मई (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय संविधान पर 'गंभीर हमला' किया जा रहा है और देश की न्यायपालिका की मौजूदा हालत पाकिस्तान की न्यायपालिका जैसी है।
राहुल ने जन स्वराज सम्मेलन में कहा, प्राय: लोग न्याय के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाते हैं। लेकिन 70 वर्षो में पहली बार हमने देखा कि न्यायाधीश लोगों के सामने आकर यह कह रहे हैं कि उन्हें धमकाया जा रहा है और काम नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें सामान्य तौर पर तानाशाही (डिक्टेटरशिप) में होती है। उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के संवाददाता सम्मेलन की ओर इशारा करते हुए कहा, "ऐसा पाकिस्तान और अफ्रीका में होता है। लेकिन भारत में 70 वर्षो में पहली बार ऐसा हुआ।"
No comments found. Be a first comment here!