कोलकाता, 03 दिसंबर, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल की सरकार में जारी गतिरोध के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएए-एनआरसी को लेकर मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लड़ रही हूं। मेरा सभी से अनुरोध है कि वह इस लड़ाई में मेरा साथ दें और हमारे देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए मेरे साथ आगे आएं। इस दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह भारत की प्रधान मंत्री हैं, लेकिन हमेशा पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं क्यों? हम भारतीय हैं और हमें अपने राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में चर्चा करने की जरूर है। वहीं उन्होंने अपना भाषण समाप्त करने के बाद सिलिगुड़ी में सीएए और एनआरसी के खिलाफ मार्च भी निकाला।
No comments found. Be a first comment here!