नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राहत पैकेज की घोषणा के बाद आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, सरकार ने 31 मार्च 2021 तक टीडीएस और टीजीएस की दरों में 25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि, कल से अगले साल तक टीडीएस और टीजीएस के लिए 25 प्रतिशत भुगतान में छूट दी जा रही है। जो कि अगले साल 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगी। इससे 50 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा। उन्होंने कहा कहा इनकम टैक्स में ट्रस्ट, एलएलपी को सभी पेंडिंग फंड तत्काल रूप से दिए जाएंगे। वहीं सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम डेट को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि,15 हजार रुपये से कम सैलरी वालों को सरकारी सहायता मिलेगी। सैलरी का 24 फीसदी सरकार पीएफ में जमा करेगी। इसके लिए सरकार की ओर से 2,500 करोड़ की मदद दी जा रही है।
वित्त मंत्री निर्मला ने आगे कहा पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन अगले तीन महीनों के लिए घटाया जा रहा है। यह कदम नियोक्ताओं के लिए उठाया गया है। पीएसयू को 12 फीसदी ही देना होगा। पीएसयू पीएफ का 12 फीसदी ही देंगे लेकिन कर्मचारियों को 10 फीसदी पीएफ देना होगा। उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को बड़ी राहत देते हुए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!