नई दिल्ली, 14 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन को फरार बताया है।
पुलिस ने कहा है कि कोमल शर्मा, रोहित शाह और अक्षत अवस्थी इस मामले में फरार चल रहे हैं। पुलिस ने कोमल शर्मा और इन दो अन्य को वीडियो और फोटो में देखे जाने के बाद इनको पूछताछ के लिए बुलाया था। ये तीनो हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को फरार बताया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मंगलवार को पूरा दिन जेएनयू के सर्वर से सीसीटीवी फुटेज रिकवर करने में लगाया है। फॉरेंसिक टीम बुधवार को भी अपनी जांच जारी रखेगी।
गौरतलब है जेएनयू में पांच जनवरी की शाम हुआ हिंसा के दौरान वीडियो में दिखी मास्क लगाई लड़की की पहचान को लेकर तथ्यों की पड़ताल करने वाली वेबसाइट ने दावा किया था कि ये लड़की एबीवीपी की एक कार्यकर्ता कोमल शर्मा है। वहीं दूसरे दो लोग रोहित शाह और अक्षत अवस्थी के भी एबीवीपी से जुड़ा होने का दावा किया गया है। वहीं दूसरी ओर जेएनयू प्रशासन की ओर से आज बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन की तारीख को भी 15 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!