इस्लामाबाद, 25 फरवरी (वीएनआई)| पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भारत से कश्मीरी लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कश्मीर मुद्दा सुलझाने की अपील की है। हुसैन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कश्मीरियों की मदद करने का आह्वान किया।
हुसैन ने इते बीते शुक्रवार को कहा, "भारत को कश्मीर के लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए और उनके हितों को ध्यान में रखना चाहिए। 'डॉन' के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कैद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना की वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर के लोगों पर पेलेट बंदूकों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कश्मीर में 'मानवाधिकारों के उल्लंघन' का आरोप भी लगाया।