नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) लदाख सीमा पर बीते सोमवार रात को चीन और भारतीय सेना में हुई झड़प पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी सरकार से अपनी नीतियों को स्पष्ट करने की अपील की है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना को लेकर पूरे देश में भारी आक्रोश है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी को आगे आकर सच्चाई बतानी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें बताना चाहिए कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कैसे किया और कैसे 20 जवान शहीद हुए। उन्होंने पूछा कि क्या सैन्य अधिकारी और सैनिक अभी भी लापता हैं। साथ ही कितने गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा चीन ने हमारे कितने हिस्से पर कहां-कहां पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में सरकार और सेना का साथ देने का वादा किया।
गौरतलब है इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 जवान शहीद हो गए। वहीं चीन के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत 40 से ज्यादा जवानों के हताहत होने की खबर है।
No comments found. Be a first comment here!