पटना, 05 जुलाई, (वीएनआई), बिहार में मुख्य विपक्षी दल लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल आज अपना 22 वां स्थापना दिवस मना रही है, इसे लेकर जहाँ पार्टी के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। वहीं पार्टी के एक पोस्टर में बहु ऐश्वर्या के होने से राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।
गौरतलब है पार्टी कार्यालय के बाहर स्थापना दिवस से पहले एक पोस्टर लगा है, जिसमें लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या नजर आ रही है, लिहाजा सवाल यह उठने लगा है कि क्या लालू की बहू अब राजनीति में कदम रखने जा रही हैं? हाल ही में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या से हुई है। ऐश्वर्या का ताल्लुक सियासी घराने से है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी राजनीति में उतर सकती हैं। ऐश्वर्या के दादा दारोगा राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, यही नहीं उनके पिता चंद्रिका राय आरजेडी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या ऐश्वर्या भी राजनीति के मैदान में उतरेंगी। वहीं स्थापना दिवस के लिए छपे आमंत्रण पत्र को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। इस आमंत्रण पत्र में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का नाम तो है लेकिन तेज प्रताप यादव का नाम इसमे से नदारद है। यही नहीं इस पत्र में लालू की बड़ी बेटी मीसा यादव का नाम भी नहीं है। आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन का कहना है कि आमंत्रण में तेज प्रताप का नाम न होने के पीछ कोई खास वजह नहीं है, इसमे कुछ चुनिंदा लोगों के ही नाम देने थे, लिहाजा कुछ पदाधिकारियों के नाम नहीं जा सके।
No comments found. Be a first comment here!