लखनऊ , 9 मार्च (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर के बाद आज फिल्म अभिनेत्री व समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने सपा के उम्मीदवार के तौर पर आज राज्यसभा से नामांकन भरा।
राज्यसभा के लिए मतदान 22 मार्च को होगा। इस मौके पर उनके साथ कन्नौज की सांसद डिंपल यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र चौधरी, किरनमय नंदा, अभिषेक मिश्रा के अलावा सुब्रत राय सहारा भी मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जया बच्चन ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर सपा के नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
No comments found. Be a first comment here!