इंदौर 14 अप्रैल (वीएनआई)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भीमराव अांबेडकर की 125वीं जयंती पर आंबेडकर के महू (इंदौर) स्थित जन्मस्थान से 'ग्रामोदय से भारत उदय' कार्यक्रम शुरू करेंगे.राज्य सरकार ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गय्व्व है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल मीडिया को बताया, "महू के अंबेडकर नगर स्थित अंबेडकर स्मारक परिसर में भव्य समारोह होने जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देशव्यापी 'ग्रामोदय से भारत उदय अभियान' का शुभारंभ करेंगे।"
उल्लेखनीय है कि डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में स्थापित स्मारक में वर्ष 2007 से सामाजिक कुंभ की शुरुआत हुई थी। इस स्मारक का 14 अप्रैल, 2008 को लोकार्पण किया गया था। यह स्मारक मकराना के सफेद संगमरमर और मेंगलुरु के ग्रेनाइट से निर्मित है और इस स्मारक को देखने से बौद्ध धर्म के विश्व प्रसिद्ध सांची स्मारक की झलक मिलती है।