नई दिल्ल्ली/न्यूयॉर्क,९ नवंबर(वी एन आई)तमाम चुनावी भविष्यवाणियो और चुनाव पंडितो के आकलन को गलत साबित करते हुए डोनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गये है.डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन के साथ चुनाव मे कॉटे की टक्कर वे आज अमेरीका के 45 वें राष्ट्रपति बने.विजय के बाद उन्होने अपने पहले भाषण मे अपने परंपरागत आक्रामक तेवर से अलग हट कर सुलह सफाई वाले सौम्य अंदाज मे कहा कि वे हर अमेरीकी नागरिक के राष्ट्रपति है हमारी सबसे दोस्ती होगी... विरोधियो से भी... हम अमेरिकन सपने को पूरा करेंगे. हम एक बेहतर और शानदार अमेरिका बनायेंगे.. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर देश का पुनर्निर्माण करेंगे... आर्थिक विकास दुगना करेंगे.उन्होंने अपने भाषण की समाप्ति इन शब्दों के साथ की- आइ लव अमेरिका....श्री टृंप आगामी २० जनवरी को अमेरीका के राष्टृपति ्पद की शपथ लेंगे.प्रधान मंत्री मोदी ने श्री टृंप को बधाई दी है
७० वर्षीय'डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के 19वें रिपब्लिकन राष्ट्रपति बने हैं. पिछले रिपब्लिकन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश थे.. . ट्रंप की जीत की खबर के साथ ही दुनियाभर में समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पडी है. परिणामों में 270 इलेक्टोरल वोट्स की रेस में ट्रंप को 2८९ मे जबकि हिलेरी को 218 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए.उन्होने अपने चुनाव प्रचार को एक आंदोलन बताया.
इस भाषण मे ट्रंप ने हमेशा की तरह अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी के खिलाफ तीखे शब्दो का इस्तेमाल करने की बजाय उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होने कहा कि उन्होने कठिन लड़ाई लड़ी, देश की बहुत सेवा की है.उन्होंने कहा कि हिलेरी ने मुझे फोन किया और हमारी जीत पर बधाई दी और मैंने उन्हें इस कांटे की टक्कर के लिए बधाई दी.विजय प्राप्त करने के बाद अपनी विक्टरी भाषण में ट्रंप ने अमेरिकी जनता को धन्यवाद किया और उनके समर्थन के प्रति आभार जताया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत धन्यवाद से की.... . अब समय आ गया है कि सभी अमेरिकी एकजुट हों मैं उनका शुक्रियाअदा करता हूं. अब हम अमेरिकन डीम को पूरा करेंगे. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर देश का पुनर्निर्माण करेंगे.अब समय आ गया है कि सभी अमेरिकी एकजुट हों. और कहा कि हम एक बेहतर और शानदार अमेरिका बनायेंगे.वी एन आई