बेंगलुरु, 06 अगस्त, (वीएनआई) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि अपनी सरकार के 14 महीने के कार्यकाल के दौरान वे अपने सहयोगी कांग्रेस के लिए 'गुलाम' की तरह काम किया फिर भी किसी ने इसकी सरहाना नहीं की।
कुमारस्वामी ने आगे कहा कि सरकार में रहते हुए मैंने सभी विधायकों और यहां तक कि निगम के अध्यक्षों को भी पूरी आजादी दी थी। पिछले 14 महीनों में इन विधायकों और हमारे गठबंधन सहयोगी के लिए मैंने एक गुलाम की तरह काम किया। वे मुझे दोष क्यों दे रहे हैं? ये मुझे नहीं पता है।
गौरतलब है कि कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार 23 जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हार गई जिसके बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को पद से इस्तीफा देना पड़ा। यह सब उस समय हुआ जब गठबंधन के 16 विधायकों के बागी होने के बाद सरकार अल्पमत में आ गई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
No comments found. Be a first comment here!