नई दिल्ली, 08 फरवरी, (वीएनआई)
1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।
2. अंडर-19 विश्वकप में कल खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सेमीफाइनल में भारत से होगा श्रीलंका का मुक़ाबला।
3. रणजी ट्रॉफी में खेले गए क्वार्टरफाइनल के मुकाबले में कल एमपी ने बंगाल को 355 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ईश्वर पाण्डेय ने मैच में 8 विकेट लिए।
4. न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम आज हेमिल्टन में खेला जायेगा, न्यूज़ीलैंड के कप्तान मैक्कुलम का यह अंतिम एकदिवसीय मैच होगा। वह पहले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर चुके है।
5. हॉकी इंडिया लीग में कल खेले गए मुकाबले में पंजाब वर्रिअर्स ने कलिंगा लांसर्स को 4-1 से हराया।
6. दक्षिण एशियाई खेलो में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने नेपाल को 24-0 से हराया।