बेंगलुरु, 05 अप्रैल, (वीएनआई) कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज आरोप लगाया कि उनकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और अन्य लोग मांड्या लोकसभा सीट पर उनके बेटे निखिल को हराने के लिए चक्रव्यूह रच रहे हैं। यहां 18 अप्रैल को मतदान होना है।
जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा, मांड्या में निर्दलीय उम्मीदवार को व्यापक समर्थन मिला है। वह निर्दलीय हो सकती हैं लेकिन उन्हें कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और किसान संगठन रैयता संघ का समर्थन मिल रहा है। जेडीएस को हराने के लिए सब एक हो गए हैं। वहीं इससे पहले देवगौड़ा ने कहा था कि मांड्या में चीजें हाथ से बाहर हो गई हैं।
गौरतलब है कुमारस्वामी के इस बयान से एकबार फिर ऐसा लगने लगा है कि कांग्रेस और जेडीएस के बीच कुछ भी ठीक नहीं है।उन्होंने कांग्रेस और अन्य पर मांड्या में निखिल के लिए काम करने के बजाय निर्दलीय उम्मीदवार और फिल्म अभिनेत्री सुमलता के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया। सुमलता दिवंगत कांग्रेस नेता और अभिनेता अंबरीष की पत्नी हैं।
No comments found. Be a first comment here!