भुवनेश्वर, 9 जुलाई (वीएनआई)| एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के अंतिम दिन आज भारत की अर्चना यादव ने महिलाओं की 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यादव ने काफी कम अंतर से श्रीलंका की धाविका को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
यादव ने जीत के बाद कहा, यह सीनियर प्रतियोगिता में मेरा पहला अंतराष्ट्रीय पदक है। मैं बहुत खुश हूं। मैं ईश्वर, मेरे कोच और मां को धन्यवाद देती हूं। इस जीत के साथ यादव ने अगले महीने लंदन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने कहा, मैं विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुटी हूं। मैं और पदक जीतना चाहती हूं।