नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर होने वाला एग्रीमेंट साइन करने की तारीख आगे बढ़ सकती है।
सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के बीच बुधवार को समझौते पर दस्तखत नहीं होंगे। माना जा रहा है कि समझौते में एक या दो दिन की देरी हो सकती है। गौरतलब है 23 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच इसको लेकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होना तय है। वहीँ विदेश मंत्रालय ने बीते सोमवार को जानकारी दी थी कि भारत ने पाकिस्तान के साथ करतारपुर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने की सहमति दी है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान से प्रति श्रद्धालु से 20 अमेरिकी डॉलर सर्विस शुल्क लेने के फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है। जबकि भारत के विरोध के बाजूद पाकिस्तान ने तीर्थ यात्रियों से चार्ज वसूलने के फैसले को नहीं बदला है।
No comments found. Be a first comment here!