नई दिल्ली, 04 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों सहित तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ रही भारत राष्ट्र समिति के हार के बाद कार्यकारी अध्यक्ष के तारक राम ने कहा है कि उनकी पार्टी जनादेश का सम्मान करती है।
केटीआर ने कहा हालांकि परिणाम उम्मीद के विपरीत हैं। ऐसे में बीआरएस नेताओं और कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है, सिर्फ जनता के मुद्दे हमें मजबूती से उठाने की जरूरत है, फिर से बीआरएस की वापसी होगी। उन्होंने दावा किया किया की तेलंगाना में भारत राष्ट्र समित से अब तक कोई बेहतर सरकार नहीं रही है। केटीआर ने बीआरएस कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी अगली बार जरूर सफल होगी। उन्होंने कहा, हम जनादेश का सम्मान करते हैं। हालांकि परिणाम वैसा नहीं है जैसा हम चाहते थे केटी रामाराव ने कहा, हम मजबूती से वापसी करेंगे।
गौरतलब है दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में तीसरी बार बीआरएस जीत नहीं दर्ज कर पाई।
No comments found. Be a first comment here!