पणजी, 16 नवंबर, (वीएनआई) नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 K पक्षी के टकराने से गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वहीं दोनों पायलट सुरक्षित है।
एक जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना होने के तुरंत बाद मिग-29K लड़ाकू विमान गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जबकि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं। वहीं नौसेना के प्रवक्ता ने बताया, मिग-29 K ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई। पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकले में कामयाब रहे हैं। उन्होंने बताया, मिग 29 ट्रेनर विमान अशोर से उड़ान भर रहा था। इसी बीच एक पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई। विमान खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!