नई दिल्ली, 27 जुलाई, (वीएनआई) जीएसटी काउंसिल की हुई बैठक में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लगने वाले जीएसटी में कटौती को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है। यह नई दरें 1 अगस्त 2019 से लागू हो जाएंगी।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, जीएसटी काउंसिल ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जर पर भी टैक्स की दर को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। काउंसिल ने स्थानीय अथॉरिटी की ओर से खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी से छूट दे दी है।
गौरतलब है मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद परिषद की पहली बैठक 21 जून को हुई थी। यह परिषद की 35वीं बैठक थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीएसटी परिषद की बैठक में पहली बार भाग लिया था।
No comments found. Be a first comment here!