कोलकाता, 28 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में इसके संक्रमण से निपटने में प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में नए कोविड-19 जांच केन्द्रों का उद्घाटन किए जाने के कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारें निर्वाचित संस्था हैं और दोनों को साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं कोविड संकट पर कई बार विचार-विमर्श करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं। अभी तक उनकी ओर से कोई असहयोग नहीं हुआ है। साथ ही ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से 1000 करोड़ रुपये के फंड की मांग की है। ममता बनर्जी ने इसके आलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि 'संवैधानिक पदों पर आसीन कुछ लोग लगातार राज्य सरकार को परेशान कर रहे हैं।