नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ते हुए कोरोना वायरस मामले के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना के सामने दुनिया बेबस है। अब जबकि देश और दुनिया नाजुक दौर में हैं तो भी कुछ लोग नफरत फैला रहे हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज कहा, मुझे बहुत दुख होता है कि इस कठिन समय मे भी कुछ लोग हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, ये प्रकृति के खिलाफ है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वो भारत के साथ गद्दारी कर रहे है। हमारा देश तभी आगे बढ़ेगा जब हम सब मिलकर एक मुट्ठी की तरह काम करेंगे।
केजरीवाल ने आगे कहा कि बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली में करोना के केसों में तेजी से बढ़ोतरी चिंता का विषय है। हम सबको मिलकर इसे रोकना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राजधानी होने की वजह से बाहर से लोग आए और निजामुद्दीन मरकज का भी मामला आया, जिससे यहां हालात थोड़े मुश्किल रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया है। मौजूदा हालात को देखते हुए ये जरूरी था और एक सही फैसला है। गौरतलब है दिल्ली में आजतक 1510 मामले सामने आ चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!