औरंगाबाद, 08 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटरी पर सोये प्रवासी मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने से 16 की मौत हो गई है। मरने वालों में मजदूरों के बच्चे भी शामिल है।
एक जानकारी के अनुसार यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर आज सुबह 5:15 बजे हुई, फ्लाईओवर के पास पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, मरने वालों में मजदूरों के बच्चे भी शामिल हैं। गौरतलब है कि सभी मजदूर एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे और सभी मजदूर औरंगाबाद से गांव जानेवाली ट्रेन पकड़ने के लिए जालना से औरंगाबाद पैदल जा रहे थे, रात अधिक होने के चलते सभी ने सटाना शिवार इलाके में पटरी पर ही अपना बिस्तर लगा लिया। सुबह इसी पटरी से एक माल गाड़ी गुजरी और 16 मजदूर उसकी चपेट में आ गए और 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें औरंगाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया, 'घटना करमाड के नजदीक हुई। खाली मालगाड़ी प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजर गई। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है, वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।'
No comments found. Be a first comment here!