मुंबई, 24 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वह 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद आज मुंबई के ट्राइडेंट होटल में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस और कुछ छोटे दलों की संयुक्त बैठक में महा विकास अघाड़ी का औपचारिक तौर पर गठन हुआ। उद्धव ठाकरे को नवगठित महा विकास अघाड़ी का नेता चुना गया। थोड़ी देर में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के 3 नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश करेंगे। उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
गौरतलब है उद्धव ठाकरे फिलहाल विधायक नहीं हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीनों के भीतर ही उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी होगा। वहीं पहली बार ठाकरे परिवार से कोई मुख्यमंत्री बनेगा।
No comments found. Be a first comment here!