नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई) देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने संबोधन में लोगों से तीन प्रण लेने की अपील की।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भ्रष्टाचार, पर्यावरण और साफ-सफाई को लेकर देशवासियों से प्रण लेने की अपील की। उन्होंने अपने भाषण में राजधानी में कोरोना वायरस को काफी हद तक काबू में बताया। साथ ही कहा कि जब कोरोना को लेकर हमारी सरकार बिल्कुल मुतमइन नहीं हो जाएंगी, हम स्कूल नहीं खोलेंगे। उन्होंने कहा, दिल्ली ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आइसोलेशन और प्लाज्मा थेरेपी को लेकर मॉडल पेश किया है। मैं कहना चाहता हूं कि हर गांव में ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाया जाना चाहिए औरटेस्टिंग की सुविधा शुरू की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने साथ ही कोरोना से निपटने को लेकर केंद्र सरकार, कोरोना वॉरियर्स और विभिन्न संगठनों सहित सभी हितधारकों को धन्यवाद किया।