मुंबई, 02 जुलाई, (वीएनआई) मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रही मुंबई के यहां जब मानसून ने दस्तक दी तो बारिश की वजह से मुंबई परेशान और बेहाल नजर आ रही है, वहीं सड़कों पर पानी भरा हुआ है जिसने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में मूसलाधार बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा, विभाग ने अगले दो घंटे के दौराम मुंबई में भारी बारिश की आशंका जताई है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई में जो बारिश हो रही है उसका असर अब आसपास के इलाकों पर भी पड़ सकता है।
मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों सहित रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है जिसकी वजह शहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है, एयरपोर्ट के रनवे पर पानी आ जाने की वजह से विमानों को डायवर्ट करना पड़ रहा है। मुंबई में बारिश के कारण लगभग 54 फ्लाइट्स को पास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है, स्कूल और ऑफिस को आज बंद रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!