नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) अमेरिका की अगुवाई में चीन के भारत-प्रशांत क्षेत्र में बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव से मुकाबले के लिए शुरू किए गए एक अभियान में भारत शामिल नहीं होगा।
गौरतलब है अमेरिका ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स को फंड देने की योजना बनाई है। अमेरिका की अगुवाई वाली इस त्रिपक्षीय पहल में शामिल नहीं होने का फैसला इस क्षेत्र में ध्रुवीकरण से बचने की खातिर किया गया है। हालांकि, बीआरआई को लेकर भारत की आपत्तियां बरकरार हैं, लेकिन साथ ही वह भारत-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता चाहता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में 1 जून को शांगरी ला शिखर सम्मेलन में स्पष्ट किया था कि भारत ने कभी भी इस क्षेत्र को 'एक रणनीति या कुछ देशों के समूह' के तौर पर नहीं देखा।
No comments found. Be a first comment here!