मुंबई, 20 मई, (वीएनआई) बांग्लादेश दौरे के लिए 15 सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम का चयन आज मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में मुंबई में किया गया। भारतीय टेस्ट टीम में हरभजन सिंह की वापसी हुई है, जबकि चोट की वजह से मोहम्मद शमी की जगह डवल कुलकर्णी को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। इसी बीच खिलाड़ियों के आराम देने वाली सारी अटकलों पर भी विराम लगा गया और किसी भी खिलाडी को आराम नहीं दिया गया। भारतीय टीम 10 जून से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे पर एकमात्र टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।
मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में आज मुंबई के बीसीसीआई कार्यालय में बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम और एकदिवसीय टीम का चयन किया गया। चयनकर्ताओं को टीम चुनने में कोई ज्यादा माथापचीसी नहीं करनी पड़ी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टेस्ट और वर्ल्डकप के लिए गई एकदिवसीय टीम में कोई भी खास बदलाव नहीं किया। राष्ट्रीय टीम में वापसी का सपना लिए घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे कई नामो पर आज विराम लगा गया, चयनकर्ताओं ने फ़िलहाल बांग्लादेश दौरे लिए किसी नये नाम पर विचार नहीं किया। आज के चयन में सिर्फ एक मात्र चौकाने वाला नाम हरभजन सिंह का रहा जिन्होंने लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की है।
टेस्ट टीम की बात करे तो टीम की कमान विराट कोहली को सौपी गई है, टेस्ट टीम में जहां हरभजन सिंह की लम्बे समय बाद वापसी हुई है वंही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए स्पिनर करण शर्मा को भी टीम में जगह दी गई है, चोट के बाद इशांत शर्मा की भी टेस्ट में वापसी हुई है।
एकदिवसीय टीम की बात करे तो वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई टीम में कोई खास बदलाव नहीं किया गया लगभग वही टीम चुनी गई है, सिर्फ चोटिल तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह धवल कुलकर्णी को टीम में जगह दी गई है। एकदिवसीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में रहेगी और कप्तान धोनी अपनी वर्ल्डकप वाली टीम के साथ ही बांग्लादेश में फतह करने बांग्लादेश जायेंगे।
भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 10 जून से 14 जून तक एकमात्र टेस्ट फतुल्लाह में खेलेगी, जबकि पहला एकदिवसीय 18 जून, दूसरा एकदिवसीय 21 जून और तीसरा एकदिवसीय 24 जून को ढाका में खेला जायेगा।
बांग्लादेश दौरे के लिए 15 सदस्य टेस्ट और 15 सदस्य एकदिवसीय भारतीय टीम इस प्रकार है:-
टेस्ट टीम :- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) आर अश्विन, हरभजन सिंह, करण शर्मा, इशांत शर्मा, वरुण अरुण, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार,
एकदिवसीय टीम :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, आर आश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी