वाशिंगटन, 17 अक्टूबर (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के ईरान परमाणु करार से अलग होने की काफी संभावना है।
एफे न्यूज के मुताबिक, ट्रंप ने सोमवार को एक कैबिनेट बैठक में कहा, "मैंने जो किया मैं उसका मजबूती से समर्थन करता हूं। मैं अमेरिका का नाजायज फायदा उठाए जाने से परेशान हो चुका हूं। ट्रंप ने कहा, "हम देखते हैं कि इस मुद्दे के दूसरे चरण में क्या होता है। इसका दूसरा चरण सकारात्मक हो सकता है या फिर यह नकारात्मक हो सकता है। हम देखते हैं कि क्या हो सकता है।"
ट्रंप ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि हाल ही में ईरान के नेताओं की भाषा में बदलाव देखने को मिला। उन्होंने ईरान को 'शानदार वार्ताकार' बताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा समझौता किया जो उनके लिए फायदेमंद है और अमेरिका के लिए बेहद बुरा है। ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि फिलहाल अमेरिका ईरान के साथ हुए परमाणु करार के साथ बना रहेगा, लेकिन अगर अमेरिकी कांग्रेस इसमें एकतरफा और इस समझौते में शामिल सभी हस्ताक्षरकर्ता देश बहुपक्षीय रूप से इसमें बदलाव नहीं करते तो अमेरिका इस समझौते से अलग हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!