नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय कोविद-19 मामले बढ़ सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी को लेकर आगे कहा, 'कोविड-19 के दैनिक मामलों में वृद्धि की एक वजह तापमान में कमी, प्रदूषण में वृद्धि और त्योहारों के मौसम का एक संयुक्त प्रभाव है। वहीं विशेषज्ञों ने कहा है कि इस समय कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। वहीं, कई लोग ऐसे भी है जो फेस मास्क पहनने को भी कम महत्व दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डीटीसी बसों में 20 यात्रियों की सीमा को हटाने पर भी बात करते हुए कहा, 'यदि आप मास्क पहनते हैं तो कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर नहीं पहनते तो बस में 20 यात्री भी खतरनाक हैं। हम बसों में असीमित यात्रियों के बैठने की अनुमति नहीं दे सकते।
गौरतलब है भारत के कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है।
No comments found. Be a first comment here!