कोलकाता, 04 जून, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच जारी टकराव के बीच प्रदेश भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि ममता सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।
भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ममता सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। पार्टी के अंदर नेताओं के भीतर गहरा असंतोष है और वे कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं पार्टी के कई बडे़ नेताओं को इस बात का भी डर है कि ममता के भतीजे अभिषेक आने वाले समय में उनके उत्तराधिकारी होंगे। पार्टी के बड़े नेता इस स्थिति को खुद के लिए असहज मान रहे हैं। ऐसे में ये सारे असंतुष्ट नेता कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। वहीं जय श्रीराम नारे वाला पोस्टकार्ड ममता को भेजने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा लोकसभा चुनाव के बाद हमारे कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते हैं तो उन पर हमला किया जाता है। तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। ममता बनर्जी कुंठित हैं और यही वजह है कि उन्हें जय श्रीराम का नारे को भी गाली की तरह ले रही हैं। किसी धार्मिक मंत्र को आप कैसे गाली बोल सकते हैं।
गौरतलब है विजयवर्गीय का यह बयान तब सामने आया है जब पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच तल्खी और बढ़ गई है। वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिख के नारे के साथ 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने की तैयारी की है। जबकि टीएमसी ने कहा है कि वह जय हिंद-जय बांग्ला नारे के साथ 20 लाख पोस्टकार्ड मोदी और शाह को भेजेगी।
No comments found. Be a first comment here!