नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश के राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने के बाद उनकी जमकर तारीफ की तो वहीं विपक्ष के नेताओं ने उन्हें सलाह भी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कलम की प्रतिभा के धनी हरिवंश जी से सभी माननीय सांसदों को सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने सदस्यों को भी नए उपसभापति के चुनाव के लिए बधाई दी और विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद का भी संसदीय गरिमा के पालन के लिए आभार जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ का भी महान दिन है। हरिवंश जी कलम की प्रतिभा के धनी हैं और बलिया के हैं। सभी जानते हैं कि आजादी के आंदोलन में बलिया की भूमि का अहम योगदान रहा है। प्रधानमंत्री ने नए उपसभापति के पत्रकारीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हैदराबाद, कोलकाता जैसे बड़े शहरों की चकाचौंध को छोड़कर तब के संयुक्त बिहार और अब के झारखंड में उन्होंने लौटने का फैसला किया। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा हम जानते हैं कि एसपी सिंह के साथ उन्होंने काम किया, धर्मयुग में भारती जी के साथ ट्रेनी के तौर पर काम किया। दिल्ली में चंद्रशेखर के जी के चहेते थे।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा हरिवंश जी पहले एनडीए के प्रत्याशी थे, लेकिन चुनाव जीतने और उपसभापति बनने के बाद यह पूरे सदन के हो गए हैं। वह अपना काम अच्छे से करें, हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।' उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि एक पत्रकार के उपसभापति बनने से मीडिया में सदन की कार्यवाही की खबरें ज्यादा आएंगी। वहीं समाजवादी पार्टी के रामगोपाल सिंह ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'हरिवंश जी आप कभी सदस्यों से नाराज मत होइएगा क्योंकि सदस्य के नाराज होने से आपका कुछ नहीं जाएगा लेकिन आपके नाराज होने से सदस्यों का बहुत कुछ जा सकता है।'
No comments found. Be a first comment here!