नई दिल्ली, 21 मार्च, (वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच पांचवे दिन ड्रा हो गया, ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक शॉन मार्श और हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतकीय पारी बदौलत दूसरी पारी में 204/6 रन बनाये। पुजारा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. भारत के आर आश्विन ने तीसरे टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में एक विकेट लेकर एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ डेल स्टेन के 78 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की। स्टेन ने एक सत्र के 12 मैच में 78 विकेट लिए जबकि आश्विन ने 13 टेस्ट में 78 विकेट लिए।
3. विजय हज़ारे ट्रॉफी में कल खेले गए फाइनल मुक़ाबले में तमिलनाडु ने बंगाल को हराकर पांचवीं बार जीता ख़िताब। तमिलनाडु की तरफ से दिनेश कार्तिक ने 112 रन की शतकीय पारी खेली।
4. आईपीएल के आगामी 10 वें संस्करण से दिल्ली डेयरडेविल के कप्तान और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया है।
5. इंडिया वेल्स ओपन में कल खेले गए फाइनल मुक़ाबले में स्विट्ज़रलैंड के खिलाडी रोजर फेडरर ने अपने हमवतन को वावरिंका को 6-4, 7-5 से हराकर पुरुष एकल का ख़िताब जीता। वहीं महिला वर्ग में रूस की वेसनीना ने हमवतन स्वेतलाना को 6-7, 7-5, 6-4 से हराकर ख़िताब जीता।