नई दिल्ली, 12 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस में जारी इस्तीफे के दौर के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा राहुल गाँधी के इस्तीफे को 7 हफ्ते गुजर चुके है, नया अध्यक्ष जल्द तलाशना होगा।
पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी का इस्तीफा अकल्पनीय था। उन्होंने कहा कि जो इस पुरानी पार्टी को फिर से खड़ा कर सके, ऐसे नेता का चुनाव जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। ज्योतिरादित्य ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे। लेकिन अब 7 हफ्ते गुजर चुके हैं, ऐसे में कांग्रेस वर्किंग कमेटी को जल्द से जल्द अगले अध्यक्ष का चुनाव करना चाहिए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने नाम की चर्चा पर कहा, मैं कभी इस दौड़ में शामिल नहीं रहा, सत्ता की दौड़ में ना तो मैं कभी किसी से लड़ा हूं और ना आगे ऐसा करूंगा। उन्होंने कहा कि वे केवल इतना चाहते हैं कि नए अध्यक्ष का फैसला जल्द से जल्द होना चाहिए, समय बीत रहा है और पार्टी के लिए भी ये जरूरी है कि किसी श्रेष्ठ नेता को ये जिम्मेदारी दी जाए। गौरतलब है लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी के भीतर इस्तीफों का एक दौर शुरू हो गया और कई नेताओं ने अपने पद से इस्तीफ दे दिया, उनमें गुना के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं।
No comments found. Be a first comment here!