वाराणसी, 06 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए देश को 5 ट्रिल्यन डॉलर की इकॉनमी बनाने का संकल्प दोहराया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब देश विकसित होने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अब सपनों और संभावनाओं पर बात होगी। इन सपनों में से एक है कि हम 5 ट्रिल्यन डॉलर यानी 5 लाख करोड़ डॉलर की इकॉनमी बनेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो हम भारत की इकॉनमी को दोगुना करेंगे। मैं अर्थशास्त्री नहीं हूं, लेकिन सच्चाई यही है कि आज मैं जिस लक्ष्य की बात कर रहा हूं, वह आपको भी सोचने को मजबूर करेगा। नए लक्ष्य, नए सपनों को लेकर आगे बढ़ेंगे, यही मुक्ति का मार्ग है।
प्रधानमंत्री ने 'साइज ऑफ द केक मैटर्स' का जिक्र करते हुए कहा कि केक जितना बड़ा होगा, उतना ही लोगों के हिस्से आएगा। उन्होंने परिवार की आमदनी जितनी अधिक होगी, उसी अनुपात में सदस्यों की आय भी अधिक होगी। उन्होंने कहा आज जितने भी विकसित देश हैं, उनमें से ज्यादातर के इतिहास को देखें तो वहां भी एक समय में प्रति व्यक्ति आय बहुत अधिक नहीं होती थी। लेकिन, एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय ने जबरदस्त छलांग लगाई। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि स्वच्छ भारत और हर घर शौचालय और बिजली के बाद अब हम हर घर तक जल की योजना पर काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जल की उपलब्धता से ज्यादा जरूरी उसका संरक्षण करना है। इसके लिए सरकार पूरी तरह से जुट गई है और जल्दी ही इस पर अमल शुरू हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!