नई दिल्ली, 08 जुलाई, (वीएनआई) बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी स्थिति साफ़ कर दी है, दिल्ली में आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जेडीयू ने कहा है कि 2019 में बीजेपी के साथ उसका गठबंधन जारी रहेगा और दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी।
गौरतलब है बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और जेडीयू में चल रही खींचतान पर अब विराम लगता दिख रहा है। आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू ने 2019 में बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है। कुछ मामलों को लेकर जेडीयू ने नाराजगी भी जाहिर की है। सूत्रों के अनुसार पार्टी नेताओं को इस बात का अंदाजा है कि 2009 के फॉर्म्युले पर सहमति बनना मुश्किल है, लेकिन पार्टी को सम्मानजनक सीटें जरूर मिलेंगी। जेडीयू की बैठक में यह भी तय हुआ है कि 'एक देश-एक चुनाव' के मुद्दे पर वह बीजेपी का समर्थन करेगी। हालांकि जेडीयू ने नागरिक संशोधन विधेयक के मुद्दे पर संसद के अंदर बीजेपी का विरोध करने का फैसला किया है।
वहीँ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी हित में कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत करने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया। गौरतलब है बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अगले हफ्ते बिहार दौरे पर जानेवाले हैं। इस दौरान वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान शाह बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं की मुलाकात में सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग सकती है।
No comments found. Be a first comment here!