नई दिल्ली, 08 जनवरी, (वीएनआई) इराक में अमेरिकी बेस पर ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले के बाद तेल की कीमत में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। तेल की कीमत में करीब 4.5 फीसदी का उछाल आया।
डब्लूटीआई इंडेक्स पर तेल की कीमत में 4.53 फीसदी उछलकर 65.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका था।वहीं कच्चे तेल की कीमत में भले ही उछाल आया हो लेकिन आज पेट्रोल और डीजल की कीमत पर इसका कोई असर नहीं दिखा है। छह दिनों तक लगातार कीमत में उछाल के बाद आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे।
गौरतलब है ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ने अमेरिका को जवाब देते हए इराक में उसके बेस कैम्प पर हमला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दो एयरबेस पर हमला किया गया है। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!