कानपुर, 25 अप्रैल (वी एन आई)एक रसगुल्ले की वजह से शादी टूट जाये,जी हॉ, उत्तर प्रदेश के एक गांव में ऐसा ही नजारा देखने को तब मिला जहां एक और रसगुल्ले के लिए लड़के और लड़की वालों के बीच बहस इतनी बढ़ गयी कि उसकी वजह से एक हो रही शादी को बीच में रोक देना पड़ा, और आखिर मे शादी हो ही नही पाई.।
लखनऊ से 70 किलोमीटर दूर उन्नाव जिले के कुरमापुर गांव के शिव कुमार की शादी पास के ही गांव की एक लड़की से होनी तय हो गयी थी। शादी के दिन बारात लड़की के घर आ चुकी थी और सब कुछ ठीक चल रहा था। बारातियों को मिठाई खिलाने की जिम्मेदारी लड़की के एक रिश्तेदार को दी गयी थी और यहीं से गड़बड़ शुरू हुई।
दरअसल उस रिश्तेदार को कहा गया था कि वो बारात में आये हुए लोगों को एक एक रसगुल्ला ही दें। इसके बावजूद दूल्हे के एक रिश्तेदार ने दो रसगुल्ले ले लिए और इसी बात ने लड़की के उस रिश्तेदार को परेशान दिया। दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी जो जल्द ही लड़ाई में बदल गयी। फिर तो इसमें दोनों पक्ष के और लोग शामिल होते गए और शादी का मंडप युद्ध के मैदान में बदल गया। थोड़े ही समय में दोनो पक्षो के बीच दंगल शुरू हो गया
हालांकि दूल्हे और दुल्हन दोनों के पिता ने मारपीट कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। यहां तक कि दुल्हन के पिता पर भी हमला कर दिया गया।
रसगुल्ले से शुरू हुई इस लड़ाई को शांत करने के लिए आख़िरकार पुलिस को भी बुलाया गया और शादी को दोबारा शुरू करने के लिए पंचायत भी बैठी।
बहरहाल किसी का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि छत से इस पूरे मामले को देख रही दुल्हन ने जान अपने पिता को मार खाते देखा तो उसे इतना गुस्सा आया कि उसने शादी से इंकार कर दिया। दोनों पक्षों के साथ ही पंचायत ने भी उसे समझाने की कोशिश की लेकिन अपने पिता का अपमान देख चुकी यह लड़की शादी के लिए दोबारा तैयार नहीं हुई।
दुल्हन के पिता ने अचलगंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।