मेरठ, 07 फरवरी, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश सहित पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा जारी प्रचार के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी की बिजनौर में रैली रद्द होने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा पर हमला बोला है।
जयंत चौधरी ने मेरठ कैंट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, बीजेपी ने पहले बिजनौर में बेहतर बिजली और विकास का वादा किया था। यदि प्रधानमंत्री मोदी आज वहां जाते तो लोग सवाल पूछते, इसलिए अचानक बीजेपी का मौसम खराब हो गया। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का मौसम अब खराब हो गया। जयंत ने कहा कि बिजनौर में धूप खिली हुई है, लेकिन भाजपा का मौसम खराब हो गया है और पीएम को वर्चुअल संबोधन करना पड़ा।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी पहली बार बिजनौर में फिजिकल रैली को संबोधित करने वाले थे। हालांकि, खराब मौसम का हवाला देकर फिजिकल रैली की जगह प्रधानमंत्री मोदी ने जन चौपाल को वर्चुअली संबोधित किया।
No comments found. Be a first comment here!