अब लालू की सेवा के लिए उनके दो 'सेवक' भी अपराधी बन जेल में पहुंच गए है

By Shobhna Jain | Posted on 9th Jan 2018 | राजनीति
altimg

रांची,9 जनवरी (वीएनआई) खबर हैरान करने वाली है, लेकिन सही है.चारा घोटाला मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल  में साढ़े तीन साल की कैद काट रहे आरजेडी सुप्रीपो लालू प्रसाद यादव   के दो 'सेवक' भी उसी जेल मे पहुंच गये है. इन दोनों सेवकों का नाम है लक्ष्मण महतो और मदन यादव. लक्ष्मण पटना के रहने वाले हैं तो मदन यादव रांची के निवासी हैं. दोनो 'सेवक', लूट और मारपीट के मामले में सरेंडर कर जेल पहुंचे है

दोनों इस समय रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं और बताया जा रहा है कि दोनो ही लालू प्रसाद यादव की पूरी देखरेख और सेवा में जुटे हैं. लेकिन इन दोनों के जेल में पहुंचने की कहानी दिलचस्प है. सुमित यादव नाम के एक शख्स ने मदन और लक्ष्मण के खिलाफ मारपीट और दस हज़ार रुपये छीनने का मामला दर्ज कराया. ये मामला रांची की डोरडा थाने पहुंचा. लेकिन वहां के थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. इस पर सुमित ने एक दूसरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद लक्ष्मण और मदन ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

मदन रांची के निवासी हैं और डेयरी का कम करते हैं. पिछली बार  २०१३ में भी रांची जेल में जब लालू यादव बंद थे तब वो ऐसे ही किसी मामले में जेल पहुंच गए थे. वहीं लक्ष्मण लालू के ख़ास सेवक हैं जो उनके खाने से लेकर दवा तक का पूरा ध्यान रखते हैं. दरअसल लक्ष्मण वही  हैं जो पिछले साल एक टीवी चैनल के ऑडियो क्लिप में थे और उन्हीं के मोबाइल पर जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने लालू यादव से बातचीत करने के लिए फोन किया था.बताया जा रहा है कि एक सेवक को लालू के खान पान के तौर तरीको और दवा वगैरह के बारे मे पूरी जानकारी है और वे ही उन के खान पान और दवा के समय वगैरह का ध्याल करते थे. एक तरफ जहा लालू को जेल मे इन सेवको के आने से मदद मिलेगी वही यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है जब ज़मानत के लिए लालू की हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली जायेगी तब इसका उल्टा असर पर सकता है.


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Posted on 14th Nov 2015
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india