नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) बिहार मे होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन को बड़ा झटका देते हुए उससे नाता तोड़ लिया है।
एक जानकारी के अनुसार जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी की कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि वह अब महागठबंधन हिस्सा नहीं रहेगी। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि जीतन राम मांझी आने वाले दिनों में जेडीयू के साथ जा सकते हैं।
गौरतलब है कि जेडीयू की तरफ से जीतन राम मांझी की घर वापसी के लिए कई महीने से कवायद चल रही थी। वहीं जेडीयू चाहती है कि मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी का पूरी तरह से जेडीयू में विलय हो जाए।