नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) वित्त वर्ष 2016-2017 में क्षेत्रीय पार्टियों में शिवसेना को सबसे ज्यादा चंदा मिला। लेकिन शिवसेना को पिछले वित्त वर्ष के मुक़ाबले इस बार करीब 61.19 करोड़ रुपए कम चंदा मिला है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से बीते मंगलवार को जारी गई रिपोर्ट के मुताबिक, 48 में से 25 क्षेत्रीय दलों ने 91.37 करोड़ रुपए का चंदा प्राप्त होने की घोषणा की है। इन क्षेत्रीय दलों को 91.37 करोड़ रुपए की यह राशि 6,339 डोनेशन के रूप में प्राप्त हुई। क्षेत्रीय पार्टियों ने 20,000 से ज्यादा इससे कम दोनों प्रकार के चंदों की जानकारी उपलब्ध कराई है। गौरतलब है कि 91.37 करोड़ की इस राशि का 72.05 प्रतिशत हिस्सा यानी 65.83 करोड़ का चंदा केवल तीन पार्टियों शिवसेना, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल को मिला।
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रीय दलों में शिवसेना को 297 डोनेशन के जरिए 25.65 करोड़ का चंदा मिला, जो कि क्षेत्रीय दलों में सबसे ज्यादा रहा। इसके बाद दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी का नाम आता है, जिसे 3,865 डोनेशन के जरिए 24.73 करोड़ का चंदा प्राप्त हुआ। शिरोमणि अकाली दल 15.45 करोड़ का चंदा प्राप्त हुआ। क्षेत्रीय दलों में भले ही शिवसेना को सबसे ज्यादा चंदा मिला हो, लेकिन पिछले साल की तुलना में उसे प्राप्त हुई राशि में कमी आई है। शिवसेना को पिछले वित्त वर्ष 2015-2016 में 86.84 करोड़ का चंदा मिला है। कुल मिलाकर शिवसेना का चंदा करीब 61.19 करोड़ रुपए कम हुआ है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को पिछले साल की तुलना में चार गुना अधिक राशि प्राप्त हुई है। पिछले वित्त वर्ष में आम आदमी पार्टी को 6.6 करोड़ का चंदा मिला था।
No comments found. Be a first comment here!