वाराणसी, 27 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का जबर्दस्त स्वागत हुआ। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी को महानायक बताते हुए कहा कि जनता ने जाति से ऊपर उठकर किया वोट।
योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के हर योजनाओं पर काम हुआ। यही वजह रही कि जाति से ऊपर उठकर लोगों ने मोदी जी के लिए वोटिंग की। उन्होंने कहा मैं पीएम मोदी का काशी में अभिनंदन करता हूं। काशी की इस धरती पर मैं महानायक का स्वागत करता हूं। वहीं उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कई लोग कह रहे थे कि हम यहां से चुनाव लड़ेंगे लेकिन मोदी जी के रोड शो की गर्मी को देखकर वे पलायन कर गए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नेतृत्व से एक बार फिर साबित कर दिया कि मोदी है तो मुमकिन है।
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी में करीब सात किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उनका अभिषेक किया। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राज्यपाल राम नाईक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!