मास्को,08 जुलाई (अनुपमाजैन,वीएनआई) मध्य एशिया एवं रुस की आठ दिवसीय यात्रा के अगले चरण मे प्रधानमंत्री मोदी आज रूस के उफा शहर पहुंचें. यहां श्री मोदी ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे.उनके यहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी अलग से मुलाकात होने की संभावना है. हवाई अ्ड डे पर पर उनका पारंपरिक रुप से स्वागत किया गया.
सूत्रो के अनुसार उनकी कल या शुक्रवार को उफा में ही नवाज शरीफ से मुलाकात हो सकती है. हालांकि भारत की ओर से इसके बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं ्हुई है.
शंघाई सम्मेलन में भारत को छह सदस्यीय समूह में पूर्ण सदस्यता की उम्मीद है. इसके अलावा आर्थिक एवं सामरिक मामले को लेकर चर्चा होने की संभावना है. इससे पूर्व कजाकिस्तान यात्रा के समापन से पूर्व एक समारोह मे प्रधानमंत्री ने मध्य एशिया एवं भारतीय उपमहाद्वीप में शांति कायम रखने तथा आतंकवाद और अतिवाद से निपटने के लिए भारत और मध्य एशिया के बीच की साझा इस्लामिक विरासत का हवाला दिया और घनिष्ठ सुरक्षा और रक्षा सहयोग का आह्वान किया।
कजाकिस्तान की राजधानी स्थित नजरबायेव विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि मध्य एशिया के साथ भारत के संबंधों में भरोसा और क्षमता की कमी है। उन्होंने कहा कि वह इसे घनिष्ठ संबंधों में बदलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।वी एन आई