नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार ने गांधी परिवार को मिली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप सुरक्षा वापस ले ली है।
एक जानकारी के अनुसार, गृहमंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ली गई है। वहीं अब इन तीनों सदस्यों को सीआरपीएफ की जेड प्लस सिक्योरिटी मिलेगी। इससे पहले इसी साल अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा भी हटा ली गई थी। वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी की सुरक्षा हटने के बाद अब केवल प्रधानमंत्री मोदी के पास ही एसपीजी की सुरक्षा रहेगी।
कांग्रेस पार्टी ने इस फैसले की तीखी आलोचना करते हुए इसे मोदी सरकार की निजी बदले की कार्रवाई बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर लिखा, '2 पूर्व प्रधानमंत्री जिन्होंने आतंक और हिंसा के खिलाफ कदम उठाए थे, उनके परिवार की जिंदगी के साथ खिलावड़ करके बीजेपी निजी बदले के चरम पर उतर चुकी है। गौरतलब है एसपीजी की स्थापना 1988 में संसद के जरिए बने कानून के तहत हुई थी। प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिजनों को एसपीजी सुरक्षा मिलती है बशर्ते कि सरकार को लगे कि उन्हें बड़ा खतरा है।
No comments found. Be a first comment here!